SUCCESS-सफल होने के लिए ये 5 चीजे होनी चाहिए।
1-MONEY FREEDOM-पैसो की आजादी
2-TIME FREEDOM-समय की आजादी
3-ENJOYMENT-मनोरंजन
4-RECOGNITION-सम्मान पहचान
5-FAMILY SECURITY-पारिवारिक सुरक्षा
1-MONEY FREEDOM > पैसा इतना होना चाहिए इंसान के पास कि कोई भी चीज पसंद आए वो उसे खरीद ले उसका टैग ना देखे रेट ना देखे।
TIME FREEDOM-पैसा होना ही सब कुछ नहीं है पैसे के साथ समय होना भी जरुरी है समय इतना हो इंसान के पास के उसे अपनी नौकरी की अपनी फैमली की चिंता ना हो।
ENJOYMENT-उसकी लाईफ मे मनोरंजन भी होना चाहिए उसे घर की टेंशन से कहीं घूमने भी जाना चाहिए।
RECOGNITION-समाज मे इंसान की एक पहचान भी होनी चाहिए हर उम्र का इंसान आपकी इज्जत करे सम्मान करे।
ऐसा ना हो कि वह दुनिया मे कब आया कब चला गया किसी को पता ही ना चले।
FAMILY SECURITY-परिवार की सुरक्षा ऐसी हो कि हम रहे या ना रहे पर हमारे परिवार को डेली प्रतिदिन पैसा पहुँचता रहे और बढ़ते क्रम मे आता रहे।
☆ ये सारी चीचे हर इंसान के पास नहीं होती। ☆ लेकिन हर इंसान इन चीजों को पाना चाहता है और पा सकता है। ☆ एक जापानीज विद्वान राबर्ट टी क्यू साकी नामक व्यक्ति ने दुनिया का सर्वे किया और बताया कि दुनिया मे चार तरह के इंसान है
1-EMPLOYEES - जो लोग सरकारी और प्राइवेट नौकरी करते है
2-SELF EMPLOYEES - जो लोग अपना छोटा मोटा व्यपार करते है जैसे परचून की दुकान मोबाइल की दुकान कपड़े की दुकान आदि
3-INVESTORS - जो लोग बहुत सारा पैसा इनवेस्ट करके फ्लैट माॅल घर बनवाते है और बाद मे उन्हे बेचकर बहुत पैसा कमाते है।
4-BUSINESSMEN - जिसके लिए हजारो लाखों लोग काम करते हो जैसे मुकेश अम्बानी टाटा बिरला बाटा मित्तल आदि। EMPLOYEES और SELF EMPLOYEES दुनिया मे 90% है और इनके पास दुनिया का केवल 10% पैसा है।
जबकि
INVESTORS और BUSINESSMEN दुनिया मे केवल 10% है और इनके पास दुनिया का 90% पैसा है। जैसे मुकेश अम्बानी टाटा बिरला बाटा मित्तल आदि।इससे एक बात तो तय हो जाती है कि हमे सफल होने के लिए व्यापार BUSINESS करना चाहिए।
लेकिन व्यापार BUSINESS करने के लिये 3 चीजो की जरूरत होती है
1-फैक्टरी लगानी पड़ती है।
जमीन खरीदनी पड़ती है या कोई कम्पनी खोलनी पड़ती है।
2-सिस्टम बनाना पड़ता है।
मशीन और कच्चा पक्का माल लाना पड़ता है।
3-टीम लगानी पड़ती है लोगो को काम पर रखना पड़ता है।
उन्हे पैसा देना पड़ता है। और रिस्क भी रहता है कि बिजनेस चला या नहीं।
क्योंकि मार्केट मे कम्पटीशन बहुत है। और इन सब चीजो के लिए लाखो करोड़ों रुपये चाहिए और इतना पैसा हमारे पास है नहीं। तो हम व्यापार BUSINESS नही कर सकते तो फिर हम क्या करे। करना तो हमे व्यापार BUSINESS ही होगा तभी हमारे सारे सपने पूरे हो सकते है।
आईए हम जाने कि हम अपने सपने कैसे पूरे करे।
☆ सपना एक अच्छे घर का बंगले का।
☆ सपना एक अच्छी गाड़ी का अच्छी कार का।
☆ सपना एक अच्छी लाइफ स्टाइल का।
☆ सपना अपनी और अपने माता-पिता की हर एक इच्छा पूरी करने का।
☆ सपना अपने बच्चो की अच्छी ऐजुकेशन और भविष्य का।
☆☆ हम जिस संस्था से बिलोंग करते है उसका नाम है .
->"SUCCESS-सफल होने के लिए ये 5 चीजे होनी चाहिए ।"
Post a Comment