*कपड़े का बिज़नेस Garment Business*
यह क्षेत्र काफी स्पर्धा वाला है। बड़ी बड़ी companies
अपने ब्रांड के showroom ले कर इस क्षेत्र में
competition देने को खड़ी हैं। अगर किसी को कपड़ों का व्यापार
शुरू करना है तो इस article answer को ध्यान से पढ़ें। cloth business में आने से पूर्व कई सारी बातों पर research कर के आगे बढ़ना चाहिए। जिनका लिस्ट कुछ इस प्रकार है…
Garment business preparations –
कपड़ों का कारोबार से जुड़ी कुछ उपयोगी tips
कपड़ों का कारोबार से जुड़ी कुछ उपयोगी tips
त्यौहार के आने का समय कपड़ों का काम शुरू करने के लिये उत्तम समय है, इस लिये हो सके तो उदघाटन किसी त्यौहार के कुछ दिनों पहले करें।Garment
business में fashion बदता रहता है इस लिये
अधिक माल पहले ना खरीद लें। out dated माल कोई नहीं
खरीदेगा।कपड़ों की quality और colors की
जानकरी होना खूब ज़रूरी है वरना ग्राहक को समजाना मुश्किल होगा।कपड़ों के व्यापार
में sell और sell return policy क्या
होगी यह पहले ही ते कर लें। चूंकि quality, measurement या
किसी अन्य कारणों से इस field में बहुत सारे dispute होते हैं तो पहले से ही नियमों को बना कर apply करना
अच्छा होता है।ग्राहक को दिखाये हुए कपड़ों को fold करना,
उन्हे सही जगह पर जमाना और कपड़ों के shell साफ
सुतरे रखना इन सब कामों के लिये महेनती स्टाफ चाहिए होगा।Customer को समझाने के लिये मीठी वाणी, और सेल्समैन शिप के
बारे में ज़रूर जानकरी हासिल करें। अच्छा behavior अधिक कमाई
कराता है।Reputation बड़ी चीज़ है, अगर
कपड़ों का कारोबार करना है तो अच्छे brand के कपड़े ही बेचें
ताकि quality customer आप के शॉप पर आते रहें।ग्राहक के
बैठने के लिये साफ सुतरी जगह का इंतजाम, आने पर चाय पानी और
ज़्यादा शॉपिंग पर डिस्काउंट यह सब बातें उन्हे खूब अच्छी लगती हैं। इस लिये in
basic चीजों पर ध्यान दें।Price में अधिक bargain
ना करें। ऐसा करने से आप के ग्राहक हर बार आधी कीमत पर चीज़ें
मांगेंगे। और दाम कम करने के लिये माथापच्ची करेंगे।जब कमाई अधिक हो रही हों तब income
save करें चूँकि हर बिज़नस में मंदी का दौर आता ही है और कभी कभी
घाटा भी होता है। इस लिये सविंग का हाथ पकड़े रखें।बड़ी बड़ी garment
producing companies agency भी देती हैं तो agent बन कर कुछ percent deposit दे कर अधिक माल खरीद के
दुकान सजा सकते हैं।Startup के लिये पैसे नहीं हैं तो
government
से लोन ले कर या किसी अच्छे व्यक्ति को investment partner बना कर garment shop खोला जा सकता है।General
garment store खोलने से अच्छा है किसी दो या तीन product पर focus करें। means… T shirts, या कुरती, या फिर सिर्फ जीन्स। ऐसा करने से कम investment
में काम शुरू किया जा सकता है। अधिक verity लगाई
जा सकती है और काम आसान हो जाता है।गारमेंट प्रोडक्टस में अगर कुछ additional
embroidery वर्क कर के उसे और आकर्षक बना सकें तो उसे अधिक दाम में
बेचा जा सकता है। इस प्रकार के innovation फायदेमंद हो सकते
हैं।
->"Garment Business कपड़े का बिज़नेस "